दो साल से न्याय की आस लगाए विधवा को मिला समाधान, एसडीएम ने वरासत दर्ज कर सौंपी खतौनी

vaarnasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पिंडरा तहसील में चल रहे वरासत अभियान के तहत दो वर्षों से भटक रही विधवा कुसुम देवी को आखिरकार दो दिन के भीतर न्याय मिला। एसडीएम पिंडरा, प्रतिभा मिश्रा की पहल पर कुसुम देवी की वरासत दर्ज कर खतौनी सौंपी गई, जिससे महिला और उसके छोटे बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जानकारी के अनुसार, फुलपुर निवासी कुसुम देवी के पति, दिनेश पटेल, का दो साल पहले एक दुर्घटना में निधन हो गया था। पति की मौत के बाद से ही कुसुम देवी अपने पति की संपत्ति का नामांतरण (वरासत) कराने के लिए लेखपाल और वकीलों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन मोटी रकम की मांग के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। 

दो दिन पहले, किसी के सुझाव पर कुसुम देवी ने एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से अपनी परेशानी साझा की। एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो दिन के भीतर वरासत दर्ज कर खतौनी सौंप दी। तहसील में अपने बच्चों के साथ खतौनी प्राप्त करते समय कुसुम देवी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। 

एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि अगस्त महीने से वरासत दर्ज करने का विशेष अभियान चल रहा है, जिसके तहत अब तक 453 लोगों के वरासत दर्ज किए जा चुके हैं। यदि किसी को वरासत दर्ज कराने में समस्या हो रही है, तो वे कार्य दिवस में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story