कैंट रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन? पुलिस कमिश्नर के आदेश व नगर निगम के दावों पर लग रहे प्रश्नचिन्ह

ENCROCHMENT IN VARANASI
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावे कर रहा हो, लेकिन शहर के हालात देखकर कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस का अभियान सिर्फ कागज तक सिमित है। वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने अतिक्रमण पुलिस के अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। 

ENCROCHMENT IN VARANASI

सावन शुरू होने को है। सावन को लेकर नगर निगम, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कांवरियों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। वहीं सावन के मद्देनजर शहर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। जिससे ट्रैफिक पर काफी दबाव पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन ने वाराणसी की सड़कों का निरीक्षण कर चुके पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी थानाध्यक्षों एवं चौकिया को सख्त निर्देश दिया था कि जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी कार्रवाई करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हमारी तरफ से होगी और थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे।

ENCROCHMENT IN VARANASI

बावजूद इसके कैंट स्टेशन के मुख्य गेट के सामने हुआ अतिक्रमण पुलिस कमिश्नर के आदेशों की खिल्ली उड़ा रहा है। यहां पर सड़क किनारे ठेले, रेहड़ी वालों के कारण आये दिन जाम लगता है। जिससे पब्लिक को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सावन में पर्यटकों के बढ़ने पर यहां के यातायात पर और भी ज्यादा दबाव पड़ने की आशंका है। 

ENCROCHMENT IN VARANASI

दूसरी ओर नगर निगम भी बड़े-बड़े दावे करता है कि अतिक्रमण शहर में सभी जगह से हटाया गया है लेकिन कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने अतिक्रमण कर ठेला विक्रेता और अवैध ऑटो स्टैंड वाले किस तरह से जाम लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह सर्वविदित है। ऐसे में यात्रियों के बीच पुलिस कमिश्नर के आदेश और नगर निगम के दावों को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन? लोg दबी जुबान से यही कह रहे हैं कि ऐसे अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी सख्त दिशा निर्देश है कि जिस रोड से काँवरिया गुजरेंगे, वहां पर कोई अतिक्रमण या ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो, लेकिन सभी दिशानिर्देश यहां के अधिकारी फेल करते हुए नजर आ रहे हैं।

ENCROCHMENT IN VARANASI

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story