स्कूटी सवार युवक-युवती को रोका तो बरपा हंगामा, बाइक छोड़ टोटो से भागा ट्रैफिक कांस्टेबल, जानिये पूरा मामला
वाराणसी। वाहन चेकिंग के लिए स्कूटी सवार युवक-युवती को रोकना ट्रैफिक विभाग के कांस्टेबल को महंगा पड़ा। युवक-युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। ट्रैफिक कांस्टेबल पर मारपीट व गालीगलौज करने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख ट्रैफिक कांस्टेबल समेत पुलिसवाले बैकफुट पर नजर आए। ट्रैफिक कांस्टेबल को अपनी बाइक छोड़ टोटो से जाना पड़ा।
यातायात विभाग के कांस्टेबल ने UP 65 ES 1088 से जा रहे युवक और युवती को संभवतः जांच के लिए रोकना चाहा। इसी दौरान हंगामा हो गया। युवक-युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे मारा और गालीगलौज किया। बात बिगड़ी और हंगामा बढ़ा तो यातायात विभाग ने दूसरे जवान से स्कूटी सवारों को रोकने वाले जवान को मौके से हटाना चाहा।
यातायात विभाग का कांस्टेबल अपनी बाइक से मौके से जाने लगा, लेकिन युवती ने जाने नहीं दिया। किसी तरह टोटो से यातायात विभाग के जवान को मौके से जाना पड़ा। इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।