सपा कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया तो चंदौली प्रत्याशी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर करने लगे प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

veerendra singh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चंदौली संसदीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों संग वाराणसी पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि उनके समर्थकों का कार्यकर्ताओं का जबरन उत्पीड़न किया जा रहा है। 

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ अभियान चला रही है। समर्थकों की जेब तक की तलाशी ली जा रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थक शराब बांटने का कार्य कर रहे हैं। साड़ी बांटने का कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कहा कि यदि हमारे कार्यकर्ता मंदिर में पूजा भी कर रहे हैं तो उनको थाने में बैठा लिया जा रहा है। 

कहा कि आज सुबह ऐसे ही हुआ शिवपुर के एक कार्यकर्ता को स्थानीय पुलिस द्वारा थाने में बैठा लिया गया है। इसी के विरोध में यहां पर प्रदर्शनरत हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वह समर्थकों की रिहाई तक बैठे रहेंगे। जनपद वाराणसी में शिवपुर और अजगरा विधानसभा चंदौली संसदीय सीट में शामिल है। 

दरअसल, चंदौली प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में हिरासत कर लिया है। वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका कसूर सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि उसने अपने नेताजी के समर्थन में मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाया था। बस फिर क्या था उसे कल रात से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है। इसके बाद आज अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए खुद वीरेन्द्र सिंह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर जाकर धरने पर बैठ गये और अपने कार्यकर्त्ता को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story