केशव मौर्य के संगठन और सरकार वाले बयान के बाद सुशील सिंह ने जो कहा, यूपी की राजनीति में मचा देगा सियासी हलचल
वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सुशील सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनता है। बिना संगठन के कभी भी सरकार नहीं बनती। कहा कि संगठन से जुड़ा हर एक व्यक्ति उसका कार्यकर्ता होता है।
2027 में योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सुशील सिंह ने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। संगठन ही तय करेगा कि आगे नेतृत्व कौन करेगा। हम सभी उस संगठन के कार्यकर्ता हैं। कुछ लोग गुमराह हैं, उनको समझना चाहिए कि सरकार बड़ा नहीं होता संगठन बड़ा होता है।
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव व उप चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद सूबे में सियासी हलचल मची हुई है। इसे लेकर पार्टी में एक ओर जहां शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है, वहीं एक खबर यह भी सामने आ रही है, जिसमें भाजपा का वोट प्रतिशत कम होने को सीएम योगी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य का संगठन और सरकार वला बयान और फिर उनका भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना कई अफवाहों को हवा दे रहा है।
विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।