यूपी के डीजीपी की मूछों पर क्या बोले देश के उप राष्ट्रपति कि सभी लोग हंसने लगे
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी यानी डीजीपी प्रशांत कुमार की मूछें वाकई लाजवाब हैं। रौबदार मूछों वाले यूपी के डीजीपी की तारीफ शुक्रवार को देश के उप राष्ट्रपति ने भी की। उन्होंने अमिताभ बच्चन के डायलॉग 'मूछें हों तो नत्थूलाल की तरह' का उदाहरण रखते हुए यूपी डीजीपी के मूछों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रशांत कुमार ने 'नत्थू लाल को चुनौती दे दी है''। ये सुनकर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। यही नहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, जिसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है। ऐसे राज्य के पुलिस मुखिया की कमान संभालना अपने आप में चुनौतीपूर्ण काम है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का पूरा कैरियर उपलब्धियों से भरा है। बता दें कि यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार को शुक्रवार को हंसराज महाविद्यालय दिल्ली द्वारा 77वें स्थापना दिवस समारोह में महात्मा हंसराज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। हंसराज महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे बड़े घटक कालेजों में से एक है।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा वर्ष 1982- 85 के मध्य यहां से B.Sc.(Geology Hons) की डिग्री प्राप्त की गयी थी। हंसराज कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा व सांसद नवीन जिंदल एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा “महात्मा हंसराज गौरव सम्मान“ प्रदान किया गया। हंसराज कॉलेज द्वारा यह सम्मान देते हुए प्रशांत कुमार को रोल मॉडल एवं सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।