पश्चिम बंगाल रेल हादसा: मृतकों को कैंडिल जलकर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेसजनों ने बाबा विश्वनाथ से की घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना
वाराणसी। पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में मृत लोगों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है। कांग्रेसजनों ने सिगरा स्थित भारत माता मंदिर पहुंचकर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में महानगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत कांग्रेस के सभी सहायक दलों के नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जो घटना है, वह अत्यंत दु:खद है। इस घटना में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और काफी लोग घायल हुए हैं। आज हम लोगों ने यहां पर आकर शोक संवेदना प्रकट किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर को लौटें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने दुःख जताया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।