Weather Update: अगले पांच दिन वाराणसी में कितनी बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

weather update
WhatsApp Channel Join Now
Weather Update: वाराणसी समेत पूर्वांचल में ठंड में दस्तक दे दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। वाराणसी, चंदौली और आसपास के जनपदों के लोग सर्द हवा से ठिठुरने लगे हैं। शहरी क्षेत्रों में जहां लोग घरों से देर से निकल रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग धूप निकलने तक घरों में दुबके हुए हैं।  

दिन में जहां लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। वहीं सुबह और रात में मौसम बदलने से लोगों की दुश्वारियां शुरू हो गई है। वहीं 22 दिसंबर से बनने वाला नया पश्चिम विक्षोभ खतरे की घंटी लेकर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बीच घने बादलों के साथ बारिश के आसार हैं, वाराणसी मंडल में इस समय रात का तापमान लुढ़क कर 8 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि IMD ने वाराणसी मंडल में अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मौसम साफ रह सकता है लेकिन नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है। 

weather update

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा। जिसके कारण बारिश होने के आसार हैं। हालांकि IMD ने यह भी बताया है कि विक्षोभ के कारण वाराणसी मंडल में बारिश नहीं होगी। इसके कारण ठंड बढ़ेगा और तापमान में काफी तेजी से गिरावट होगी। अगले 5 दिनों में वाराणसी में 8 से 11 डिग्री एक न्यूनतम तापमान रहेगा और दिन का तापमान शुष्क रहेगा। सर्द हवाओं के कारण मौसम सर्द होगा और कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है। 

weather update

IMD के मुताबिक, वाराणसी मंडल में दिन का तापमान शुष्क रहेगा। वही सर्द हवाओं से सुबह और रात में लोगों को परेशानी होगी। धुंध और कोहरे के भी बढ़ने के आसार हैं। वाराणसी की बात करें, तो यहां अभी 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। बुधवार की सुबह गाजीपुर और चंदौली में भी तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया और हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। वहीं बनारस में भी तापमान किया 11 डिग्री और जौनपुर में तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है।

weather update
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story