वाराणसी में जल परिवहन को बढ़ावा, गंगा में चलेंगी वाटर टैक्सियां, सड़क पर घटेगा ट्रैफिक का दबाव 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कारगर पहल की है। सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए जल परिवहन को बढ़ावा देने की योजना है। इसके तहत गंगा में नमो घाट से अस्सी घाट तक 8 वाटर टैक्सियां चलाने की तैयारी है। इससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही सस्ते और तेज परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। 

रोडवेज ने शुरुआत में 8 वाटर टैक्सियां चलाने की योजना बनाई है। इनमें छोटी और बड़ी दोनों प्रकार की टैक्सियां शामिल होंगी। छोटी टैक्सी में 40 और बड़ी टैक्सी में 55 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। सभी टैक्सियां डीजल से संचालित होंगी और इन्हें आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।

वाटर टैक्सी का ट्रायल रन चल रहा है। ट्रायल सफल रहने के बाद नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस सेवा के तहत नमो घाट से अस्सी घाट तक का सफर लगभग 2.30 घंटे में पूरा होगा। प्रत्येक टैक्सी को एक चक्कर में लगभग 8 लीटर डीजल की खपत होगी।

अधिकारियों के अनुसार, गंगा में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इससे न केवल पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा। सड़क मार्ग से लगने वाला समय और ईंधन खर्च दोनों कम होंगे। अधिकारियों के अनुसार सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए गंगा में वाटर टैक्सी चलाने की योजना है। इसके लिए निर्धारित स्टैंड पर जेटी लगाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है।

Share this story