श्री काशी विश्वनाथ धाम में पानी की समस्या होगी समाप्त, वरुथिनी एकादशी पर दो बोरिंग पंप की शुरुआत
वाराणसी। वरुथिनी एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में जल आपूर्ति हेतु दो बोरिंग पंप प्रारंभ हुए। एक बोरिंग भीमाशंकर अतिथिगृह के पास करवा कर अतिथिगृह के लिए अलग से विशिष्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। दूसरी बोरिंग गेट नंबर चार पर करते हुए संपूर्ण धाम के लिए वैकल्पिक समानांतर जलापूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है।
दोनों यांत्रिक जलापूर्ति व्यवस्थाओं के प्रारंभ होने के अवसर पर वरुण देव का आवाह्न कर धाम परिसर में जल की निर्बाध व्यवस्था की गई। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा का आवाह्न कर यंत्रों के सुचारू रूप से कार्य करने की प्रार्थना संपन्न की गई।
न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण द्वारा समस्त साथी अधिकारियों सहित विशिष्ट मंत्रों से धाम में जल एवं यंत्र के देवताओं की विशिष्ट आराधना कर श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम निरंतर सेवा हेतु सनातन परंपरा का निर्वहन किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।