तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, दो दिनों के लिए क्रूज का संचालन बंद, जल पुलिस ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी में गंगा में दो दिनों बुधवार और गुरुवार तक क्रूज का संचालन नहीं होगा। इसके बाद जलस्तर को देखते हुए आगे आदेश जारी किया जायेगा। इससे पहले भी गंगा में नावों का संचालन भी बंद कर दिया गया था।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेज हवा के बहाव के चलते भागीरथी क्रूज डगमगा गया था, इसके बाद से गंगा का जलस्तर लगतार बढ़ाव पर है। गंगा का पानी चेतावनी बिंदु छूने को आतुर है। गंगा के जलस्तर में 8 सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से वृद्धि हो रही है।
गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह 68.02 मीटर रिकार्ड किया गया। यह चेतावनी बिंदु से महज दो मीटर नीचे है। यदि जलस्तर में वृद्धि की यही रफ्तार रही तो कुछ घंटों में ही पानी चेतावनी बिंदु को छू लेगा। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती इलाकों में दुश्वारी बढ़ गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।