यूरोपीय देशों की तर्ज पर काशी में भी वाटर लेजर शो, आध्यात्मिक नगरी के अतीत से परिचित होंगे पर्यटक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने 17.31 करोड़ के बजट को दी है मंजूरी
- शासन ने जारी कर दी है तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त 
- प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भी आयोजित होगा लेजर-शो 

वाराणसी। यूरोपीय देशों की तर्ज पर काशी और प्रयागराज में भी वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। गंगा की लहरों पर होने वाले इस लेजर शो के जरिये काशी और संगम नगरी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु आध्यामिक नगरी के अतीत से परिचित होंगे। वहीं उन्हें महाकुंभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी मिलेगी। पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की ओर से इसके लिए 17.31 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति दी गई है। इसमें तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। 

दलअसल, यूरोपीय देशों में वाटर लेजर शो काफी लोकप्रिय है। इसको देखते हुए पर्यटकों को लुभाने के लिए काशी और प्रयागराज में भी इसके आयोजन की तैयारी है। काशी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, जो विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, गंगा घाट, सारनाथ सहित अन्य स्थलों का भ्रमण करते हैं। सभी को लेजर शो के जरिये काशी की प्रचीनता और इतिहास की जानकारी दी जाएगी। 


इसी तरह प्रयागराज में पर्यटक यमुना के दर्शन के साथ महाकुंभ के बारे में भी बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। चार महीने बाद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 का आयोजन प्रयागराज में होगा। इस बार लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान उनके स्नान, ध्यान, भ्रमण, रहने आदि की व्यवस्था के साथ ही लेजर शो की भी तैयारी की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story