गर्मी में चिरईगांव विकास खंड कार्यालय का वाटर कूलर एक सप्ताह से खराब, लोग परेशान

cheraigawan

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड कार्यालय परिसर में एक सप्ताह से वाटर कूलर खराब होने के कारण कर्मचारियों व फरियादियों को पेयजल की सुविधा नही मिल पा रही है।

विकास खण्ड कार्यालय परिसर में लगा वाटर कूलर एक सप्ताह से खराब है। कर्मचारियों व फरियादियों का कहना हैं कि वाटर कूलर खराब होने के कारण पेयजल के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। इतनी भीषण गर्मी में पेयजल के लिए मात्र वाटर कूलर ही सहारा था और वह भी खराब पड़ा है।

अईली गांव की संगीता, शीला, धोबही की सत्यवती शारदा, निर्माला आदि महिलाएं समूह कार्य से ब्लाक कार्यालय आयी थी। पानी पीने के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ता। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव राजेश वर्मा से पूछा गया तो बोले जल्द ही बन जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story