वक्फ बोर्ड सुधार बिल से गरीबों को मिलेगा अधिकार, माफियाओं पर कसेगा शिकंजा : MLC हंसराज विश्वकर्मा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता कर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कुछ संस्थाएं अनधिकृत तरीके से कब्जा कर निजी लाभ ले रही हैं, जबकि गरीब मुसलमानों को इसका वास्तविक फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से गरीबों को उनका हक मिलेगा।

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर, खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में, लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे कुछ प्रभावशाली लोग उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार तीन तलाक के मुद्दे पर महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों के प्रति सजग किया गया था, उसी तरह वक्फ संपत्तियों के असली लाभार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है।

hansraj vishwakarma

उन्होंने आगे कहा कि जब गरीब मुस्लिम समाज को यह समझाया जाएगा कि किस तरह उनके नाम पर संपत्तियों का शोषण हो रहा है, तो उनमें राष्ट्रभाव जागृत होगा और उनके जीवन में भी खुशहाली आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह अधिनियम संशोधन न सिर्फ समाज के वंचित वर्ग को अधिकार दिलाएगा बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनकी भागीदारी बढ़ाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने भूमाफियाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो माफिया वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा किए बैठे हैं, वे अब नए संशोधन के बाद अपना कब्जा छोड़ने को मजबूर होंगे। ऐसे लोगों को स्वाभाविक रूप से तकलीफ हो रही है, लेकिन गरीबों और असली हकदारों के हित में यह कदम बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का यह अभियान तभी सफल होगा जब हर वंचित तक सच्चाई पहुंचेगी और उन्हें उनका वास्तविक हक मिलेगा। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
 

Share this story