सिगरा पर होटल में वेटर ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी में जी रहा था परिवार, फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला बाहर

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर छोटे यादव (35 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। छोटे यादव पिछले 10 वर्षों से गेस्ट हाउस में वेटर के रूप में काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पंखे से नीचे उतारा।

गेस्ट हाउस में करता था वेटर का काम

छोटे यादव वाराणसी के विजयनगरम मार्केट का निवासी था और आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर की नौकरी करता था। गेस्ट हाउस के मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात छोटे ने रोजाना की तरह अपना काम पूरा किया और कमरे नंबर 102 में सोने चला गया।

varanasi

कमरे का दरवाजा नहीं खुला, रोशनदान से दिखा शव

मैनेजर ने बताया, "दोपहर 1 बजे तक छोटे यादव बाहर नहीं आया तो दूसरे वेटर ने कमरे के दरवाजे पर जाकर आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हमने दरवाजा खटखटाया और उसका मोबाइल भी कॉल किया, पर कोई जवाब नहीं आया। जब रोशनदान से झांका तो देखा कि छोटे का शव मफलर के सहारे पंखे से लटका हुआ है। हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया।"

मां की मौत से था अवसाद में

घटना की जानकारी मिलने के बाद छोटे यादव के पिता फौजदार यादव और बहनें मौके पर पहुंचीं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता ने बताया, "कुछ महीने पहले मेरी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। उस घटना के बाद से ही छोटे काफी अवसाद में रहने लगा था। हमने सोचा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।" फौजदार यादव विजयनगरम मार्केट में चाय की दुकान चलाते हैं।

पुलिस ने की फॉरेंसिक जांच

घटना की सूचना पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे की गहन जांच की। शव को मफलर काटकर नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
 

Share this story