ज्ञानवापी तहखाने में व्यास परिवार करेगा नियमित पूजा पाठ, 31 वर्ष से बंद तहखाने पर कोर्ट का आदेश
जिला जज की अदालत में वादी पक्ष सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र व्यास के एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने पुजारी से तहखाने के भीतर की मूर्तियों के नियमित भोग, पूजा पाठ आदि का आदेश दिया है।
बता दें कि यह तहखाना पिछले 31 सालों से बंद था। 17 जनवरी को जिला जज के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था। कोर्ट ने डीएम को इस तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।