रामनगर के उद्यमियों ने ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने के लिए दान किया सवा किलो का चांदी का आसन

gyanvapi tehkhana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ शुरू होने पर एक सप्ताह से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने तहखाने के भीतर स्थापित विग्रह का दर्शन किया है। 

gyanvapi tehkhana

इसी बीच रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के लोगों ने तहखाना यानी तलगृह में विग्रह के लिए सवा किलो चांदी का आसन भेंट किया है। कहा कि तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने से शिवभक्तों में ख़ुशी की लहर है। 

gyanvapi tehkhana

एसोसिएशन के अध्यक्ष देव कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि हमलोग ज्ञानवापी के नीचे व्यास जी के तहखाना यानी तलगृह में प्रभु के लिए चांदी की चौकी अर्पित किया है। इसके साथ ही हमने भीतर स्थापित विग्रहों के दर्शन किया है। 31 साल के बाद तहखाने में जो पूजा शुरू हुआ, इसके लिए हम सभी को ख़ुशी है। इस तरह का कार्य देश में होता रहे, देश का विकास हो और शांति बनी रहे। 

gyanvapi tehkhana
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story