श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़े दानदाताओं के लिए वीवीआईपी दर्शन-पूजन, किए जाएंगे सम्मानित
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बड़े दानदाताओं को विशेष वीवीआईपी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मंदिर प्रशासन ने दानदाताओं के लिए नए प्रावधानों के तहत दर्शन और पूजन की व्यवस्था को लागू किया है, जिसके तहत दानदाता न सिर्फ बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे, बल्कि उन्हें मंदिर की ओर से प्रसाद और धन्यवाद पत्र भी दिया जाएगा।
मंदिर न्यास की सहमति से लागू की गई इस नई व्यवस्था के तहत, 5000 रुपये से अधिक का दान करने वाले भक्तों को बाबा विश्वनाथ की तस्वीर सहित एक विशेष धन्यवाद पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, 10 हजार, 50 हजार और एक लाख रुपये या उससे अधिक दान करने वाले दानदाताओं को उच्च श्रेणी की वीआईपी सुविधाएं दी जाएंगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस नई योजना के तहत दानदाता अपने समय और सुविधा के अनुसार मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए तिथि और समय निर्धारित कर सकेंगे। इस तरह की सुविधा विशेष रूप से उन दानदाताओं के लिए उपलब्ध होगी, जो इस सत्र से मंदिर में दान कर रहे हैं। हालांकि, यह नई व्यवस्था पुराने दानदाताओं पर लागू नहीं होगी।
दानदाताओं के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बड़े दानकर्ताओं के लिए मंदिर में विशेष दर्शन-पूजन की व्यवस्था भी की गई है। उनके लिए समय के अनुसार दर्शन और पूजा का प्रबंध किया जाएगा, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया, "मंदिर न्यास में बड़े दानकर्ताओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उनके समय के अनुसार बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन की व्यवस्था होगी। दानदाताओं को धन्यवाद पत्र के साथ-साथ सम्मानित भी किया जाएगा।"
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।