बूथों पर नींबू-पानी व एनर्जी ड्रिंक से मतदाताओं की खातिरदारी, भीषण गर्मी में मतदान के दौरान प्रशासन करेगा इंतजाम 

ELECTION VARANASI 2022
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा के लिए इस बार वाराणसी में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। उस समय गर्मी चरम पर होगी। तपती दोपहरी में मतदाता बूथों पर वोट डालने जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन उनकी सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कराएगा। बूथों पर मतदाताओं की नींबू-पानी व एनर्जी ड्रिंक से खातिरदारी होगी। वहीं मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों पर ठंडे पानी के फुहारे भी बरसाई जाएंगी। 

दरअसल, काशी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन ये सारी कवायदें कर रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान धूप व गर्मी चरम पर होगी। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि लोग गर्मी की वजह से घरों से बाहर निकलने में परहेज करें। इससे वाराणसी का मतदान प्रतिशत और घट सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम कराने की योजना बना रहा है। 

मतदाताओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बूथों पर नींबू-पानी और ग्लूकान डी के स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही कतार में खड़े मतदाताओं को स्प्रिंकलर से पानी की फुहारें छोड़ी जाएंगी। बूथों पर मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए स्वच्छ वाशरूम की व्यवस्था भी रहेगी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि मतदान के दौरान बूथों पर बेहतर इंतजाम करने के लिए सामाजिक संस्थाओं से बात चल रही है। बूथों पर नींबू-पानी, एनर्जी ड्रिंक व पानी के फुहारों की व्यवस्था कराई जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story