गैस सिलेण्डरों में टैग लगाकर घर-घर पहुंचा मतदाता जागरूकता संदेश, जिलाधिकारी व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर वैन किया रवाना

sweep
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता संदेश घर-घर पहुंचाने हेतु एल०पी०जी० सिलेण्डरों में मतदाता टैग लगाकर सिलिंडर लदे वाहनों को जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी, स्वीप हिमांशु नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

sweep

इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाहनों में लदे गैस सिलेण्डरों में टैग बांधकर जनसामान्य को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में शत-प्रतिशत वोटिंग कराने हेतु कटिबद्ध है। देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना सबसे जरूरी कार्य है, इसलिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सम्पर्कियों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए शत-प्रतिशत मतदाताओं में जागरूकता लाने और मतदान के महत्व को समझाते हुए समस्त जनपदवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।

sweep

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) प्रकाश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र के अलावा विकास सहदेव, मण्डल प्रमुख, एल०पी० जी०, सतीश कुमार यादव, नोडल अधिकारी, एल०पी० जी०-एस, समस्त विकय प्रबन्धक, एल०पी० जी० एस० एवं समस्त गैस एजेन्सी संचालकगण आदि उपस्थित रहे।

sweep
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story