SIR के जरिये वोट की चोरी, चंदौली सांसद ने लगाया आरोप, धान खरीद की समस्या से मंडलायुक्त को कराया अवगत
वाराणसी। चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम से मुलाकात की। इस दौरान पत्रक सौंपकर धान खरीद की समस्या से अवगत कराया। वहीं SIR प्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एसआईआर के जरिये वोट चोरी का आरोप लगाया। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग को भी पत्र भेजा। वहीं मंडलायुक्त को भी अवगत कराया।
सांसद ने आयुक्त का ध्यान विशेष रूप से निर्वाचक नामावली के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के अंतिम चरण में फॉर्म-6 के माध्यम से संभावित अनियमितताओं एवं दोहरी प्रविष्टियों की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि स्थायी रूप से अन्य राज्यों में प्रवास कर चुके कुछ व्यक्तियों द्वारा पुनः उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रवृत्ति सामने आ रही है। सांसद ने सीमावर्ती जनपदों में कड़ी निगरानी, क्रॉस वेरिफिकेशन तथा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके अलावा उन्होंने चंदौली जनपद की चंद्रप्रभा एवं गरई (पहाड़ी) नदियों में बढ़ते सिल्ट जमाव का मुद्दा उठाया। सांसद ने बताया कि सिल्ट जमाव के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है और किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने इन नदियों की डी-सिल्टिंग/खुदाई कराए जाने की आवश्यकता बताते हुए भारतमाला परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों के उपयोग से कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का सुझाव दिया।
सांसद ने धान क्रय केंद्रों की अवधि बढ़ाए जाने तथा साधन सहकारी समितियों पर इफको द्वारा निर्मित उर्वरकों की निर्बाध एवं पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिचौलियों के शोषण से बचाया जा सकेगा और वे आगामी फसलों की तैयारी समय से कर सकेंगे।

