वॉलीबॉल का महाकुंभ: यूपी' का दबदबा, जीत की लगाई हैट्रिक, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी इन दिनों खेलों के रंग से सराबोर है। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) के आसमान में उड़ती वॉलीबॉल और दर्शकों की गूंज एक अलग ही उत्साह का संचार कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ने हाल के मुकाबलों में जिस तरह का दबदबा बनाया है, वह काबिले तारीफ है। उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी रणनीति और शानदार खेल भावना के दम पर प्रतियोगिता में लगातार जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोर ली हैं। 

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने अपनी स्मैश और सर्विस से न केवल कोर्ट पर पसीना बहाया, बल्कि काशीवासियों का दिल भी जीत लिया। स्टेडियम का माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था। जहां एक ओर पुरुष वर्ग में पावर गेम देखने को मिला, वहीं महिला वर्ग के मैचों में तकनीक और चपलता का अद्भुत संगम दिखा।

उत्तर प्रदेश की टीम ने दर्ज कराई मजबूत उपस्थिति
उत्तर प्रदेश की टीम ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है। पुरुष टीम ने तेलंगाना को 3-0 (25-15, 25-19, 25-9) से हराकर अपने ग्रुप में दबदबा बनाया। वहीं महिला टीम ने और भी अधिक आक्रामक प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 3-0 से मात दी, जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम को केवल 22 अंकों पर रोक दिया। टीम की सर्विस और नेट पर ब्लॉकिंग काफी सटीक दिख रही है। दोनों ही वर्गों में यूपी की टीम टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

123

केरल की पुरुष टीम ने अब तक के मैचों में सबसे संतुलित खेल दिखाया है। उन्होंने दमन-दीव को 3-0 से आसानी से हराने के बाद, हिमाचल प्रदेश जैसी कड़ी टीम को 3-1 (25-21, 25-21, 19-25, 25-20) के कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। टीम के स्मैशर्स निर्णायक मौकों पर अंक बटोरने में माहिर दिख रहे हैं। डिफेंस के मामले में भी केरल ने अन्य टीमों के सामने ऊंचे मानक स्थापित किए हैं। ग्रुप ई में केरल की स्थिति फिलहाल काफी मज़बूत दिखाई दे रही है।

दिल्ली की टीमों का प्रदर्शन इस बार उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पुरुष टीम ने लद्दाख को 3-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ जैसी टीमों से सीधे सेटों में हार गए। महिला टीम ने भी लद्दाख पर 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन तेलंगाना के सामने उनकी लय बिगड़ गई और उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को नॉकआउट तक पहुंचने के लिए अपने डिफेंस और फिनिशिंग पर और काम करने की ज़रूरत है।
 

 

कर्नाटक की टीमों के लिए यह प्रतियोगिता अब तक चुनौतीपूर्ण रही है। पुरुष वर्ग में उन्हें झारखंड और गुजरात दोनों से 0-3 की करारी हार मिली है, जो उनके डिफेंस की कमज़ोरी को दर्शाता है। महिला टीम ने पुदुचेरी को 3-0 (25-4, 25-5, 25-10) से हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन गुजरात के खिलाफ वे अपनी जीत की लय बरकरार नहीं रख पाईं और 0-3 से मैच हार गईं। टीम को आगामी मैचों में अपनी निरंतरता सुधारनी होगी।

123

गुजरात की टीमों ने वॉलीबॉल कोर्ट पर शानदार अनुशासन और आक्रामकता का परिचय दिया है। पुरुष टीम ने मध्य प्रदेश को 3-0 और मणिपुर को 3-0 से हराकर अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है। महिला टीम ने भी कर्नाटक जैसी तकनीकी रूप से सक्षम टीम को 3-0 (75-57) से हराकर अपनी ताकत दिखाई। गुजरात का गेम-प्लान और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल उन्हें इस प्रतियोगिता में बहुत आगे ले जा सकता है।

छत्तीसगढ़ इस टूर्नामेंट की 'डार्क हॉर्स' साबित हो रही है। पुरुष टीम ने पुदुचेरी और दिल्ली को सीधे सेटों में हराकर सबको चौंका दिया है। महिला टीम का प्रदर्शन और भी घातक रहा, जहाँ उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराया और विपक्षी टीम को तीन सेटों में मिलाकर मात्र 17 अंक (25-9, 25-5, 25-3) ही बनाने दिए। टीम का आत्मविश्वास फिलहाल सातवें आसमान पर है और वे किसी भी बड़ी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं।

तमिलनाडु ने तकनीकी रूप से बहुत ही सधा हुआ वॉलीबॉल खेला है। पुरुष टीम ने भारतीय रेलवे (I. Railways) को 3-1 के कड़े मुकाबले में हराकर अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता साबित की है। महिला टीम ने झारखंड को 3-0 (75-25) से हराकर दिखा दिया कि उनका नेट-प्ले कितना मज़बूत है। तमिलनाडु के खिलाड़ियों का कोर्ट कवर करने का तरीका और सटीक बूस्टिंग उनकी मुख्य ताकत बनकर उभरी है। विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसी टीमों ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखा। कोर्ट नंबर 'C' से लेकर 'F' तक, हर तरफ व्हिसल की आवाज और रेफरी के फैसलों पर दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं।


दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मान
मैच के तीसरे दिन राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने भी मैच का आनंद लिया। आयोजक समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि काशी की धरती पर इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा।

पुरुष वर्ग के मैचों के परिणाम
मंगलवार को दिल्ली ने लद्दाख को हराया 25-10, 25-11, 25-7 75-28 (3-0), केरल ने दमन-दीव को हराया 25-5, 25-7, 25-11 75-23 (3-0), हिमाचल प्रदेश ने प. बंगाल को हराया 25-21, 11-25, 25-18, 25-21 86-85 (3-1), महाराष्ट्र ने मणिपुर को हराया 25-20, 25-20, 25-13 75-53 (3-0), गुजरात ने मध्य प्रदेश को हराया 25-18, 25-17, 25-19 75-54 (3-0), उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को हराया 25-15, 25-19, 25-9 75-43 (3-0), ओडिशा ने बिहार को हराया 25-21, 25-19, 25-16 75-56 (3-0), सर्विसेज ने पंजाब को हराया 23-25, 25-16, 26-28, 25-13, 15-10 114-92 (3-2), तमिलनाडु ने रेलवे को हराया 25-16, 25-21, 22-25, 25-22 97-83 (3-1), झारखंड ने कर्नाटक को हराया 25-20, 25-22, 25-16 75-58 (3-0), असम ने लद्दाख को हराया 25-10, 25-7, 25-6 75-23 (3-0), छत्तीसगढ़ ने पुदुचेरी को हराया 25-18, 25-15, 25-15 75-48 (3-0), चंडीगढ़ ने दिल्ली को हराया 25-10, 26-24, 32-30 83-72 (3-0), जम्मू-कश्मीर ने दमन-दीव को हराया 25-19, 25-10, 25-9 75-38 (3-0), केरल ने हिमाचल प्रदेश को हराया 25-21, 25-21, 19-25, 25-20 94-87 (3-1), उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को हराया 25-21, 25-22, 25-14 75-57 (3-0), गुजरात ने मणिपुर को हराया 25-17, 25-18, 29-27 79-62 (3-0), पुदुचेरी ने लद्दाख को हराया 25-14, 25-17, 25-11 75-42 (3-0), छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को हराया 25-19, 25-21, 25-22 75-62 (3-0)।  

महिला वर्ग के मैचों के परिणाम
तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को हराया 25-13, 25-13, 25-20 75-46 (3-0), दिल्ली ने लद्दाख को हराया 25-09, 25-08, 25-07 75-24 (3-0), कर्नाटक ने पुदुचेरी को हराया 25-4, 25-5, 25-10 75-19 (3-0), पंजाब ने आंध्र प्रदेश को हराया 25-12, 25-10, 25-23 75-45 (3-0), उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को हराया 25-5, 25-6, 25-11 75-22 (3-0), बिहार ने लद्दाख को हराया 25-12, 25-10, 25-10 75-32 (3-0), तेलंगाना ने दिल्ली को हराया 25-19, 25-19, 25-19 75-57 (3-0), छत्तीसगढ़ ने जम्मू-कश्मीर को हराया 25-9, 25-5, 25-3 75-17 (3-0), तमिलनाडु ने झारखंड को हराया 25-7, 25-11, 25-7 75-25 (3-0), गुजरात ने कर्नाटक को हराया 25-15, 25-19, 25-23 75-57 (3-0)। 

नॉकआउट चरण आठ से
8 जनवरी (गुरुवार): प्ले-ऑफ और प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले। 9 जनवरी (शुक्रवार): सभी क्वार्टर फाइनल मैच। 10 जनवरी (शनिवार): महिला और पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले। 11 जनवरी (रविवार): तीसरे स्थान के लिए भिड़ंत और भव्य फाइनल मुकाबले। 

7 जनवरी को होने वाले मैच का शेड्यूल
 

पुरुष वर्ग 
मध्य प्रदेश बनाम मणिपुर (सुबह 09:00, कोर्ट 1), गुजरात बनाम उत्तराखंड (सुबह 09:00, कोर्ट 3), बिहार बनाम तेलंगाना (सुबह 10:30, कोर्ट 1), ओडिशा बनाम आंध्र प्रदेश (सुबह 10:30, कोर्ट 3), चंडीगढ़ बनाम पुडुचेरी (दोपहर 12:00, कोर्ट 1), असम बनाम दिल्ली (दोपहर 12:00, कोर्ट 3), छत्तीसगढ़ बनाम लद्दाख (दोपहर 01:30, कोर्ट 1), पश्चिम बंगाल बनाम दमन दीव (दोपहर 01:30, कोर्ट 3), केरल बनाम जम्मू-कश्मीर (दोपहर 03:00, कोर्ट 3), हिमाचल प्रदेश बनाम नागालैंड (दोपहर 03:00, कोर्ट 1), मध्य प्रदेश बनाम उत्तराखंड (शाम 04:30, कोर्ट 1), गुजरात बनाम महाराष्ट्र (शाम 04:30, कोर्ट 3), सर्विसेज बनाम तमिलनाडु (शाम 06:00, कोर्ट 1) और राजस्थान बनाम हरियाणा (शाम 07:30, कोर्ट 1)। 
  

 

महिला वर्ग 
असम बनाम मणिपुर (सुबह 09:00, कोर्ट 2), उत्तर प्रदेश बनाम पंजाब (सुबह 09:00, कोर्ट 4), गुजरात बनाम पुडुचेरी (सुबह 10:30, कोर्ट 2), कर्नाटक बनाम उत्तराखंड (सुबह 10:30, कोर्ट 4), दिल्ली बनाम मध्य प्रदेश (दोपहर 12:00, कोर्ट 2), तेलंगाना बनाम बिहार (दोपहर 12:00, कोर्ट 4), तमिलनाडु बनाम महाराष्ट्र (दोपहर 01:30, कोर्ट 2), झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ (दोपहर 01:30, कोर्ट 4), रेलवे बनाम पश्चिम बंगाल (दोपहर 03:00, कोर्ट 2), हरियाणा बनाम हिमाचल प्रदेश (शाम 04:30, कोर्ट 2), केरल बनाम राजस्थान (शाम 06:00, कोर्ट 2)।

Share this story