मास शिवरात्रि के दिन फूलों से सजा विश्वनाथ धाम, शिवार्चनम व संगीत संध्या का आयोजन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मास शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम की फूलों से साज-सज्जा की गई। इस दौरान सांध्यकालीन शिवार्चनम और संगीत भजन संख्या का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार व प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था रही। श्री काशी विश्वनाथ धाम के फेसबुक पेज के जरिये आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। 

vns

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने बताया कि पांच मई को नंदीश्वर उत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नंदीश्वर को जागृत करना है। नंदीश्वर उत्सव के ठीक दूसरे ही दिन पड़ने वाली मास शिवरात्रि का विशेष महत्व है। ऐसे में मास शिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम की साज-सज्जा के साथ ही शिवार्चनम व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। 

vns

उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से सभी शिवभक्तों को इस आयोजन का साक्षी एवं सहभागी होने के निमित्त सादर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के सत्कार हेतु महादेव को समर्पित संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ ही जलपान एवं प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था न्यास की ओर से की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास "सत्य सनातन" से "सर्वत्र सनातन" की इस अभिनव सनातन यात्रा में सभी सनातन बंधुओं से सहयोग, सान्निध्य एवं समर्पण का आह्वान करता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story