विश्वनाथ धाम : अक्षयवट हनुमान मंदिर के महंत से पीएसी के जवान ने किया दुर्व्यवहार
Updated: May 18, 2023, 18:06 IST

वाराणसी। पुलिस कमिश्रर के लाख निर्देश के बावजूद पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे है। वर्दी का रौब दिखाते हुए आम जनता से दुर्व्यवहार करते रहते है। ऐसा ही मामला गुरुवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से प्रकाश में आया। जहां पीएसी के जवान ने धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान मंदिर व शिव कचहरी के महंत परिवार के सदस्य से दुर्व्यवहार किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्यूटी पर तैनात जवान ने उनसे गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और जूते से मारने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, अक्षयवट हनुमान मंदिर व शिव कचहरी का पुजारी राजू पांडेय बाबा का भोग लेकर शनिदेव मार्ग की तरफ से मंदिर की तरफ आ रहा। वहां पर तैनात पीएसी के जवान ने उसे जाने से रोक दिया। जानकरी होने पर महंत कमल मिश्रा मौके पर पहुंचे और जवान से रोकने की वजह पूछी। उन्होंने कहा, आप उच्च अधिकारियों से वार्ता कर लीजिए। जिसपर पीएसी का जवान प्रवीण पांडेय व राम बिंद महंत कमल मिश्रा से बहस करते हुए दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो दोनों जवान उनसे दुर्व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौज किया और जूते से मारने की धमकी।

जानकरी होने पर महंत नील कुमार मिश्रा सहित महंत बच्चा पाठक, महंत परिवार के राजू पाठक व रमेश गिरी सहित अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध करने लगे और शनिदेव पॉइंट पर धरने पर बैठ गए। उक्त जानकारी होते ही धरना स्थल पर पाली प्रभारी व कंट्रोल रूम प्रभारी समर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरा प्रकरण जाना। अधिकारियों ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद महंत परिवार के लोग धरना समाप्त करके मंदिर में पूजन-पाठ शुरू किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।