सिटी बसों और ई-रिक्शे पर लगेगा विश्वनाथ धाम का लोगो, स्मार्ट सिटी व सिटी ट्रांसपोर्ट की पहल 

electric bus
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में चलने वाली सिटी बसों और आने वाले 100 ई-रिक्शों पर श्री काशी विश्वनाथ धाम की डिजाइन वाला लोगो और त्रिशूल लगाया जाएगा। इसको डिजाइन किया जा रहा है। चार दिन में लोगो फाइनल कर लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड इस पर काम कर रहा है। 

पिछले दिनों मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक हुई थी। उसमें सिटी बसों व आने वाले ई-रिक्शों पर लोगो लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार महानगरों में चलने वाली सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों में उसका लोगो रहता है। इससे बाहर से आने वाले सैलानियों को यह जानकारी हो जाती है कि यह सरकारी सेवा है। 

लोग लगने से काशी आने वाले पर्यटकों का भी सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा के प्रति झुकाव बढ़ेगा। वाराणसी में सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से जल्द ही ई-रिक्शा का संचालन भी किया जाएगा। इसके लिए स्टैंड का स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लोगो फाइनल कर लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story