सैलानियों को लुभा रहा लकड़ी पर उकेरा गया विश्वनाथ धाम, एक माह में बिक गए 3.15 करोड़ के माडल
वाराणसी। भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम देश व दुनिया भर के लोगों के लिए श्रद्धा व आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। सैलानियों को लकड़ी पर उकेरा गया श्री काशी विश्वनाथ धाम का माडल खूब पसंद आ रहा है। फरवरी माह में 3.15 करोड़ रुपये माडल बिक गए। इसकी मार्केट में अच्छी-खासी डिमांड है। इससे काशी की काष्ठ शिल्प कला को संजीवनी मिली है।
काशी में लकड़ी के खिलौना उद्योग का सालाना 36 से 40 करोड़ तक का कारोबार है। साल 2017 से पहले यह 20-22 करोड़ तक सीमित था, लेकिन पिछले छह साल में कारोबार में लगभग 18 करोड़ का इजाफा हुआ। लकड़ी खिलौनों के व्यापारियों की मानें तो खिलौना बाजार में तेजी से हस्तशिल्पियों व कारीगरों को लाभ मिल रहा है। पिछले एक साल में काम छोड़ चुके लगभग छह हजार से अधिक कारीगर दोबारा इससे जुड़ गए हैं।
काशी के इन उत्पादों को 2015 में जीआई टैग भी मिल चुका है। इससे उद्योग को संजीवनी मिली है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के माडल के अलावा लकड़ी के भगवान हनुमान, भगवान राम की अलग-अलग भाव-भंगिमा वाली प्रतिमाएं, बच्चों के खिलौने व सजावटी सामानों की खूब डिमांड रहती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।