51 लाख के टेडर्थ ड्रोन कैमरा से विश्वनाथ कारिडोर की होगी निगरानी, एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा धाम 

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम की निगरानी अब टेडर्थ ड्रोन कैमरे से की जाएगी। यह धाम में विशेष आयोजनों के दौरान निगरानी करने में कारगर होगा। एक कैमरे की खरीद पर 51.33 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए 2.05 करोड़ का बजट जारी किया गया है। कैमरे की खरीदारी पुलिस मुख्यालय की ओर से की जाएगी। 

 

टेडर्थ ड्रोन एक बार में आठ घंटे तक हवा में रहकर निगरानी रख सकेगा। यह देखने व बनावट में सामान्य ड्रोन कैमरों की तरह ही होता है। यह तार व केबल के जरिये एक बाक्स के आकार से बेस से जुड़ा रहता है। तार और केबल के जरिये इसे बिजली मिलती रहती है। 

 

सुरक्षा के साथ लाइव स्ट्रीमिंग में भी कारगर 
टेडर्थ ड्रोन निगरानी के साथ ही विशेष आयोजनों के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग में भी कारगर है। इसके जरिये कई घंटों तक निगरानी की जा सकती है। वहीं डाटा संग्रह की भी आवश्यकता होती है। इनका इस्तेमाल सुरक्षा व निगरानी के साथ लाइव स्ट्रीमिंग, अस्थायी संचार टावर स्थापित करने के लिए किया जा सकता है। 

 

खरीदे जाएंगे एंटी ड्रोन सिस्टम 
काशी विश्वनाथ धाम को जल्द ही अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा। शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। एंटी ड्रोन सिस्टम विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाएगा। यह सिस्टम विश्वनाध धाम और उसके आसपास उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय कर देगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story