एयर स्ट्राइक के बाद वाराणसी में जश्न, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान की कई चौकियों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया गया है। इस सैन्य कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जश्न का माहौल है। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफल अभियान की खुशी साझा की। "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" जैसे नारों के साथ पूरा माहौल देशभक्ति से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह गर्व का विषय है और यह स्पष्ट संदेश है कि अब भारत आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, वो करके दिखाया है। हमारी सेनाओं ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंक के अड्डों को खत्म कर दिया।" वहीं, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा पांडे ने कहा, "यह भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो अगली बार और भी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक देखने को मिलेगी।" सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह और गौरव का माहौल है।