विशाल सिंह बने यूपी के नये सूचना निदेशक, काशी विश्वनाथ धाम को लेकर पीएम खुद कर चुके हैं विशाल की सराहना, श्रीरामलला मंदिर निर्माण की भी संभाली थी जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now

अबतक सूचना निदेशकर रहे शिशिर को मिली विशेष सचिव एमएसएमई और मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी 

विशाल सिंह ने ही काशी विश्वनाथ धाम और श्रीरामलला के मंदिर के निर्माण की संभाली थी जिम्मेदारी 


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के नये सूचना निदेशक आईएएस विशाल सिंह को बनाया गया है। बता दें कि  विशाल सिंह पहले वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रहे हैं, जिनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी धाम ने आकार लिया। विशाल सिंह ने न केवल शुरुआती समय में काशी विश्वनाथ धाम को लेकर हो रहे प्रोपगैंडा को फेस किया बल्कि मजबूती से उसका मुकाबला भी किया। यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से उनके कार्यो की सराहना भी की।  

IAS Vishal Singh
आईएएस विशाल सिंह

वाराणसी और अयोध्या में में बिना किसी प्रभाव और दबाव के विशाल सिंह ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरीडोर और श्रीरामलला मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली थी। विशाल सिंह अब यूपी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत आने वाले अति महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

वहीं बात करें अबतक सूचना निदेशक रहे शिशिर जी की तो उनके कार्यकाल को भी यूपी के पत्रकार लंबे समय तक याद रखेंगे। पत्रकारों से परिवारजनों की तरह प्रेम और स्नेह रखने वाले शिशिर के इस पद से विदाई की बात को कोई भी पत्रकार पचा नहीं पा रहा है। मृदुभाषी और पत्रकारों की विषम से विषम परिस्थियों में भी उनके साथ खड़े रहने वाले शिशिर का कार्यकाल उत्तर प्रदेश सूचना विभाग का स्वर्णिम कार्यकाल कहा जाएगा। 

IAS Shishir
पूर्व सूचना निदेशक शिशिर सिंह

यूपी में आज 33 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुए हैं। इनमें वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को जहां मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, वहीं अबतक जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे एस राजलिंगम वाराणसी मंडल के नये मंडलायुक्त बनाये गये हैं। इसके साथ ही वाराणसी के नये जिलाधिकारी के पद पर आईएएस सत्येन्द्र कुमार को नई नियुक्ति दी गई है। सत्येन्द्र कुमार इससे पहले विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 

देखें पूरी लिस्ट 

a

a

 

Share this story