बीएचयू में मारपीट, छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

वाराणसी। बीएचयू में मारपीट की घटना से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार की रात सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय परिसर में एक निजी पारिवारिक विवाद ने तूल पकड़ लिया और छात्र धरना-प्रदर्शन पर उतर आए। मामला सिंहद्वार तक पहुंच गया, जहां छात्रों ने छोटे गेट को बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह संभाला।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के पास दो सगे भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। उनमें से एक भाई विश्वविद्यालय में ठेकेदारी का कार्य करता है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कुछ दिनों से इस मुद्दे पर विवाद में थे और बातचीत के बहाने स्वतंत्रता भवन पर मिले। बातचीत के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि एक भाई ने गुस्से में आकर ईंट से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रावास के कई छात्र मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने सिंहद्वार के छोटे गेट को बंद कर नारेबाजी की, जिससे विश्वविद्यालय में आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। स्थिति बिगड़ते देख लंका, सिगरा और भेलूपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के आने पर कुछ छात्र वहां से भाग निकले। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने छात्रों को समझाया और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रावास के छात्र वापस लौट गए।