ग्रामसभा के पोखरा को पाटने का ग्रामीणों ने किया विरोध, तहसीलदार ने काम को रोकवाया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन के समीप शुक्रवार को कुछ लोग गांवसभा के पोखरा पर मिट्टी डाल पाट रहे थे। यह देख ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। 

गांव के संतोष तिवारी उर्फ़ पप्पू व उमेश शुक्ला समेत कई लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम राजातालाब के कार्यालय में शिकायत की। संतोष व उमेश शुक्ल ने बताया कि ग्रामसभा के (93 ख) पोखरे पर अवैध तरीके से कागज पर नाम चढ़वाकर  लगातार मिट्टी से पाटा जा रहा था।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पोखरा ग्रामसभा की संपत्ति है। इसके बाद कुछ लोग मिट्टी पाट कर कब्जा कर रहे हैं। एसडीएम राजातालाब गिरीश चंद्र द्विवेदी के निर्देश पर मौके पर पहुचे नायब तहसीलदार ने राजस्व विभाग की टीम को लेकर मौका मुआयना कर तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया।

Share this story