काशी में विजयादशमी का उल्लास, बरेका में जलेगा 75 फीट ऊंचा रावण, उमड़ने लगी काशीवासियों की भीड़
वाराणसी। असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी को लेकर काशी में उल्लास का माहौल है। वाराणसी के बरेका, मलदहिया समेत प्रमुख स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाएगा। बरेका ग्राउंड में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं रावण का पुतला दहन देखने के लिए काशीवासियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
बरेका में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसमें रावण के जन्म से लेकर उसके वध तक के प्रसंग का मंचन किया जाएगा। मझे हुए कलाकार इसका मंचन करते हैं। इसके बाद रावण का पुतला दहन किया जाता है। इस बार पूर्वांचल में सबसे बड़े रावण के 75 फीट ऊंचे पुतले के दहन का दावा किया जा रहा है। वहीं कुंभकर्ण और मेघनाद के भी विशालकाय पुतले जलाए जाएंगे।
इसके पूर्व रामलीला का मंचन किया जाएगा। बच्चे भी रूपक पर मोनो एक्टिंग के जरिये रामलीला का मंचन करेंगे। रावण दहन देखने के लिए काशीवासियों की भीड़ बरेका पहुंचनी शुरू हो गई है। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां आदि लगाई गई हैं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।