स्वर्वेद मंदिर के संत विज्ञान देव को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने मोदी-योगी को बुलाने पर जताया आक्रोश

sant vigyan dev
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर के संत विज्ञानदेव को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी उन्हें बीते 29 अप्रैल को फ़ोन पर दी गई है। जिसमें फोन करने वाले ने स्वर्वेद महामंदिर धाम पर विहंगम योग के वार्षिकोत्सव समारोह में दो बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उसने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। 

पुलिस संत विज्ञानदेव महाराज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी के सुराग के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही सुराग मिलेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story