गंगा दशहरा पर वाराणसी में सतर्कता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने भ्रमण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए निर्देश

वाराणसी। गंगा दशहरा के अवसर पर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने व्यापक भ्रमण किया। उन्होंने रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा, सिंह द्वार होते हुए दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात, दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट और फिर अस्सी घाट से नमो घाट तक गंगा नदी में पुलिस बोट के माध्यम से यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री मीना ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने गंगा दशहरा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। घाटों से लेकर आसपास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ ही अधिकारी भी चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल और सहायक पुलिस आयुक्त अतुल अंजान त्रिपाठी भी उनके साथ उपस्थित रहे।