कैंट रोडवेज के पास वाहन लगाने को लेकर जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पांच हिरासत में
वाराणसी। कैंट स्थित रोडवेज बस डिपो के पास सड़क पर वाहन लगाने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। इससे कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी का माहौल रहा। घटना की वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना के बाद पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित अरूण कुमार ने सिगरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी को प्रयागराज भेज रहा था। उसी दौरान वहां पहुचे दूसरे पक्ष के लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पूरी घटना रोडवेज पुलिस चौकी के सिपाहियों के सामने हुई। इसके बावजूद मूकदर्शक बने रहे।
बताया कि दबंगों ने धमकी दी कि मेरी गाड़ी नहीं चलने देंगे। आरोप लगाया कि युवक आएदिन गाड़ी मालिकों व चालकों के साथ मारपीट करते रहते हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।