आचार संहिता के दौरान भाजपा विधायक का टैबलेट बांटने का वीडियो हुआ वायरल, विपक्षी साधने लगे निशाना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है और ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के अजगरा विधानसभा के विधायक टी राम का टैबलेट बांटते समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर निशना साधने लगे हैं।

इसके साथ ही टी राम पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगने के साथ ही कार्रवाई की मांग की जाने लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक टीम राम सामने खड़े एक व्यक्ति को टैबलेट देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्षी दलों के लोगों ने वोट के लिए लोगों को प्रलोभन देने का पार्टी नेताओं पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

यह वीडियो बुधवार को सारनाथ स्थित बोधिसत्व स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट बांटने का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक वीडियो में बच्चों को टेबलेट बांट रहे हैं। नगर निगम चुनाव कल ही है और इसके ठीक एक दिन पहले वायरल हुए इस वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 
 

Share this story