अखिलेश यादव को गोली मारने की दी धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

अधिवक्ता आलोक सौरभ ने अपने पत्र में बताया कि 13 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें एक युवक अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दे रहा है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक लाखों-करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर वीडियो में धमकी देने वाले युवक की पहचान अमरेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी जिले का निवासी बताया जा रहा है। अधिवक्ता का कहना है कि यह वीडियो न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि इससे समाज में भय और असंतोष का वातावरण भी पैदा हो रहा है।
प्रार्थना पत्र में उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना को गंभीरता से लेने की अपील की है। उनका कहना है कि जिस प्रकार एक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय वरिष्ठ राजनेता को खुलेआम धमकी दी जा रही है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरे की घंटी है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसे कानून के दायरे में लाने की बात कही है।