मैरेज लान से चोरी करनेवाले गिरोह का शातिर चोर कल्लू गिरफ्तार

kallu

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने मैरेज लान से चोरी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य कल्लू गुप्ता को शुक्रवार को बौलिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले यह इस तरह की कई अपराधिक घटनाएं कर चुका है। मुखबिर की सूचना कि इसे बौलिया तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास से पकड़ा गया। उसके पास से 9750 रूपये बरामद हुए हैं। 

पुलिस के अनुसार नौ फरवरी को चांदपुर स्थित लान से लाखों के गहने चुराये गये थे। कल्लू गुप्ता ने इस चोरी को अपने एक साथी की मदद से अंजाम दिया था। कल्लू अहिरौली का निवासी है। कल्लू ने पुलिस को बताया कि उसने सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी अपने साथी संजय गुप्ता के साथ मिलकर चोरी की थी।

हमलोगों ने बैग में रखे सोने, चांदी के आभूषण चुराये थे। बाद में हम दोनों ने रामनगर के एक आभूषण व्यवसायी को 1.30 लाख रूपये में गहने बेच दिये। इसमें से आधा-आधा धन हम दोनों ने बांट लिये। पकड़ा गया कल्लू गुप्ता शातिर चोर है। इसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story