पकड़ा गया शातिर 'घंटा चोर', मंदिरों से चुराता था पीतल के घंटे, मंडुआडीह पुलिस ने 24 घंटे सहित स्कूटी को किया बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में लगातार हो रही मंदिरों के घंटों की चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना मण्डुवाडीह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया है और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 24 पीली धातु के घंटे, एक पीली धातु की चेन, गलायी हुई सफेद धातु, लोहे का कटर, 1580 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की गई है। इस कार्रवाई से मन्दिरों और बंद घरों में हो रही चोरियों के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी है। 

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तारी
सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से अभियुक्त को गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे गिरफ्तार किया।

a
IPS Pramod Kumar, DCP Varuna

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम नियार, थाना चोलापुर का निवासी है और वर्तमान में ग्राम चुरामनपुर, थाना लोहता क्षेत्र में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र करीब 26 वर्ष बताई गई है।

मन्दिरों और बंद मकानों को बनाता था निशाना
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू, कंदवा और आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर मन्दिरों और बंद घरों की रेकी करता था। एकांत और सुनसान जगह देखकर वह ताले तोड़कर चोरी करता था, जिसके लिए वह लोहे के कटर का इस्तेमाल करता था। उसने बताया कि बरामद घंटे नाथूपुर शिव मंदिर, डीह बाबा मंदिर और रामजियावन बीर बाबा मंदिर से चोरी किए गए थे।

a
मंडुआडीह पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जेवरात बेचकर खर्च कर चुका था नकदी
अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसने कंदवा गेट के पास स्थित बीएलडब्ल्यू क्वार्टर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी की थी। नकदी वह पहले ही खर्च कर चुका था और जेवरात राह चलते लोगों को बेच दिए थे। चोरी के कुछ सफेद धातु के सामान को उसने गलाकर नष्ट कर दिया था। वह मन्दिरों के घंटों को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कई मामलों में पहले से वांछित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बलराम मिश्रा के खिलाफ थाना मण्डुवाडीह और थाना सारनाथ में चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। हालिया मामलों में नाथूपुर, डीह बाबा मंदिर और भुल्लनपुर स्थित मन्दिरों से घंटा चोरी के केस शामिल हैं, जबकि वर्ष 2025 और 2021 के पुराने आपराधिक मामले भी उसके आपराधिक इतिहास में दर्ज हैं।

a
गिरफ्तार आरोपी से बरामद सामान

पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक देवेंद्र दूबे, उपनिरीक्षक भीम ठाकुर, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की है।

आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद सामान को केस प्रॉपर्टी के रूप में सील कर दिया गया है और चोरी के अन्य मामलों से जुड़े तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

देखें वीडियो

Share this story