उप राष्ट्रपति आज आएंगे वाराणसी, इन मार्गों पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन
वाराणसी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को साढ़े चार घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। उप राष्ट्रपति जिन मार्गों से गुजरेंगे, उन मार्गों पर उनके आगमन से 10 मिनट पहले ही आवागमन रोक दिया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों से रूट डायवर्जन का पालन करने की अपील की है।
इन मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित
हरहुआ पंचक्रोशी तिराहा से पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हरहुआ-वाजिदपुर, तिराहा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से वाहन पंचक्रोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें वाजिदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी, बड़ालालपुर की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
चांदमारी चौकी के आगे रिंग रोड के नीचे अंडरपास से किसी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
लमही पार्किंग स्थल की तरफ से टीएफसी, बड़ालालपुर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें रिंग रोड होकर गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा, तरना की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर नहीं जाएंगे। वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन पुलिस लाइन चौराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
तड़ीखाना तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
अंधरापुल से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें नदेसर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
तेलियाबाग तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो अमर उजाला से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
टीएफसी में होगी वाहनों की पार्किंग
टीएफसी परिसर के अंदर गेट नंबर एक के साइड में पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा टीएफसी परिसर के पीछे बेसमेंट, सड़क पर पार्किंग। टीएफसी के गेट नंबर चार के आगे लमही रोड, आर्किड स्कूल के बगल में खाली मैदान।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
उप राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। उनकी सुरक्षा में छह एसपी, पांच एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 78 सब इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल के अलावा चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान गंगा में तैनात रहेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।