स्वरांजलि में जुटेंगे दिग्गज कलाकार, साजन मिश्र, नीलाद्री और संजू सहाय देंगे प्रस्तुति
वाराणसी। तबला सम्राट पंडित शारदा सहाय के शिष्य व ख्यातिलब्ध तबला वादन रामू पंडित की स्मृति के अवसर पर स्वरांजलि का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पंडित साजन मिश्र, नीलाद्री व संजू सहाय सरीखे कलाकार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
24 दिसंबर से दो दिवसीय संगीत समारोह स्वरांजलि का आयोजन किया जाएगा। इसमें लंदन से पं. संजू सहाय व जेमिनी की प्रस्तुति होगी। वहीं प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित साजन मिश्र राग छेड़ेंगे। वहीं मुंबई के पं. नीलाद्री कुमार सितार से झंकार से श्रोताओं को झंकृत करेंगे।
पंडित शारदा सहाय मेमोरियल म्यूजिक इंस्टीच्यूट, काशी आर्ट्स व संकटमोचन फाउंडेशन की ओर से ध्रुपद तीर्थ तुलसी घाट स्वरांजलि का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन कमिश्नर कौशलराज शर्मा, संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र व संगीतज्ञ डा. राजेश्वर आचार्य करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।