चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून को आएगा फैसला, मुख्तार अंसारी और परिवार की बढ़ी धड़कनें

mukhatar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 31 साल पहले चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुरावीर के पास चर्चित अवधेश राय हत्याकांड के फैसले की घड़ी आ गई है। इस मामले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी समेत अन्य लोग आरोपित हैं। मुख्तार असांरी का सत्ता में प्रभाव और कानूनी दांवपेंच के चलते सालों तक यह मामला लटकता रहा। भाजपा सरकार बनने के बाद और मुख्तार पर से सत्ता की छत्रछाया हटने के बाद इस मुकदमे की सुनवाई में तेजी आई। इस मामले में जिरह, बहस समेत अन्य कानूनी प्रक्रिया पिछली तारीख को पूरी हो चुकी थी। सोमवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई।

mukhatar

इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लिखित बहस दाखिल किया गया। इसके बाद अदालत ने फैसले के लिए अब पांच जून की तिथि निर्धारित कर दी है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पेश हुआ। पिछले शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान वादी पूर्व मंत्री अजय राय की तरफ से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह ने विस्तृत बहस दाखिल किया था। अधिवक्ताओं ने आरोपित मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की अदालत से गुजारिश की थी। सोमवार को अभियोजन व बचाव पक्ष ने लिखित दाखिल की।

इसके बाद अदालत ने फैसले की तारीख निर्धारित कर दी। गौरतलब है कि इसी मामले में मुख्तार अंसारी को गैंगेस्टर लगा था और उसमें उसे सजा हो चुकी है। इसके अलावा पिछले दिनों गाजीपुर में पूर्व विधायक व भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या और विहिप के तत्कालीन कोषाध्यक्ष नंदू रूंगटा अपहरण कांड में भी गैंगस्टर  लगा था और उसमें भी मुख्तार को सजा हो चुकी है। अब अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून के फैसले पर सबकी निगाहें लगी हैं। उधर, ‘दुर्दिन‘ में चल रहे मुख्तार अंसारी, उसके गैंग व परिवारवालों की धड़कनें एक बार फिर बढ़ गई हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story