राजघाट पुल पर वाहनों का आवागमन बंद, कड़ाके की ठंड में पैदल जाते दिखे लोग, रूट डायवर्जन लागू
वाराणसी। चंदौली से वाराणसी को जोड़ने वाले राजघाट पुल की मरम्मत के चलते सोमवार की रात वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। पुल पर वाहनों की एंट्री रोके जाने के बाद लोग पैदल आते-जाते दिखे। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच पुल पर पैदल आवागमन करने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान पुलिस से बहस करते दिखे।
लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल की मरम्मत कराई जा रही है। इसके लिए 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान पुल पर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। सिर्फ पैदल राहगीरों को आने-जाने की अनुमति है। राजघाट पुल से आवागमन बंद होने के बाद वाराणसी और पड़ाव दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पहले ही 20 दिसंबर से ब्लॉक लिया गया था, लेकिन सफल नहीं हुआ। कई दौर की बैठकों के बाद पुल को नो ह्वीकल जोन घोषित किया गया। अब 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक ब्लाक लिया गया है। यातायात पुलिस की ओर से राजघाट पुल बंद होने के बाद रूट डायवर्जन किया गया है।
पुलिस ने लागू किया है रूट डायवर्जन
नमो घाट से पड़ाव और पड़ाव से नमो घाट की ओर सिर्फ पैदल यात्री ही आ-जा सकेंगे।
रामनगर सामने घाट पुल से सिर्फ दो पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया, एंबुलेंस, शव वाहनों की आवाजाही होगी।
25 दिनों की अवधि में राजघाट/सामनेघाट पुल से सभी प्रकार के सवारी वाहनों व हल्के भारी मालवाहकों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
राजघाट पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित।
लौटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, ताकि बीएचयू/ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को जाम से निजात मिल सके।
वाराणसी से चंदौली और चंदौली से वाराणसी जाने वाले हल्के व भारी मालवाहकों, बसों का रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड़, विश्वसुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी व मोहनसराय तथा चंदौली, पंचफेड़वा रिंग रोड होते हुए वाराणसी शहर में आवाजाही की जा सकेगी।
देखें वीडियो

