अगले साल रिंग रोड के दोनों लेन से फर्राटा भरेंगे वाहन, जनवरी 2026 तक तैयार हो जाएगी गंगा पुल की दूसरी लेन

वाराणसी। अगले साल रिंग रोड के दोनों लेन से वाहन फर्राटा भरेंगे। संदहा से चंदौली के रेवसा तक रिंग रोड के एक लेन से आवागमन शुरू हो चुका है। अभी हल्के वाहनों के आवागमन की सुविधा है। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 2026 तक गंगा पुल की दूसरी लेन भी बनकर तैयार हो जाएगी। उसके बाद आवामगन और सुचारू हो जाएगा।
गंगा पुल का एक लेन तैयार होने के बाद रिंग रोड के एक लेन से आवागमन फिलहाल शुरु कर दिया गया है। एक जून से दो पहिया और चार पहिया वाहन इस पर फर्राटा भर रहे हैं। अभी ट्रक और भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं है। अगले छह माह तक भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। आवागमन शुरू होने के बावजूद वाहन चालकों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। जिस लेन से आवागमन शुरू हुआ है उसके डिवाइजर के रंग-रोगन के साथ ही गंगा पुल के बाहर की तरफ रेलिंग का निर्माण भी कराया जा रहा है। इस काम को पूरा होने में अभी एक पखवारे का समय लग सकता है।
दूसरी लेन पर अभी गर्डर रखने से लेकर सड़क पर तारकोल का काम होना बाकी है। एनएचएआई के पीडी ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण हिस्सा प्रभावित न हो इसलिए भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है।