11 साल से नहीं कराया वाहन का पंजीकरण, ग्राहक को नुकसान, महाप्रबंधक पर मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजेंद्र टोयोटा के महाप्रबंधक विमल शाह के खिलाफ चौक थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक चार पहिया वाहन का 11 वर्षों तक पंजीकरण नहीं कराया, जिससे ग्राहक को आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ।

 

चौक थाना क्षेत्र के नई सड़क, बेनिया बाग निवासी मनु कुमार सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्षों पहले राजेंद्र टोयोटा से एक वाहन खरीदा था। कंपनी के महाप्रबंधक विमल शाह ने उन्हें विश्वास में लेकर बार-बार पैसे लिए, लेकिन वाहन का पंजीकरण नहीं कराया। मनु कुमार का कहना है कि बिना पंजीकरण वाहन उपयोग में नहीं लाया जा सकता, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी।

 

इतना ही नहीं, जब उन्होंने कई बार पंजीकरण के लिए अनुरोध किया, तो विमल शाह ने केवल टालमटोल किया। शिकायत के आधार पर चौक थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि मामले की विवेचना की जा रही है।

Share this story