सब्जी विक्रेता थप्पड़ मामला: मृतक युवक के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, सांसद वीरेंद्र सिंह बोले – अनूसूचित जाति आयोग से करायेंगे मामले की जांच

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत नगवां में सब्जी विक्रेता की मौत मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। अब इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी संख्या में सपा नेता मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे। चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह व रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

Varanasi news

मृतक के पिता शारदा सोनकर से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि हम लोग आपकी बातें संसद में भी रखेंगे ।इसके साथ ही वाराणसी के कमिश्नर को मिलकर उन्हें पत्रक दिया जाएगा और उनसे आर्थिक सहयोग के लिए भी कहा जाएगा। इस दौरान मृतक युवक के पिता शारदा सोनकर ने बताया कि हम लंका खाने में होमगार्ड की नौकरी करते हैं। हमारे ऊपर दबाव मनाया जा रहा है और हमें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर सांसद ने कहा कि आपके साथ सपा का पूरा प्रतिनिधिमंडल है और आपके साथ ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा। 

Varanasi news

पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह जो दुर्घटना घटी है, इसमें न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने हम लोगों को भेजा है। उन्होंने भाजपा सरकार को घूरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जो अत्याचार हो रहा है, उसमें यह अपने आप को अकेला ना समझे। कहा कि उनके बेटे को न्याय दिलाने के लिए इनको न्याय दिलाने के लिए हम सब मिलकर के उनके साथ इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। इसे हम लोगों ने सहमति भी लिया है और इस पूरी घटना की जांच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से कराया जाए। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। 

पुलिस जांच करेगी, इसका किसी को विश्वास नहीं: वीरेंद्र सिंह

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस के अधिकारी पुलिस की जांच नहीं करेंगे। यह विश्वास किसी को नहीं है। पुलिस के अधिकारी पुलिस की जांच नहीं करेंगे। यह विश्वास किसी को नहीं है किवहलोग न्याय करेंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यहां आकर हमलोगों ने उनके परिवार के लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस के द्वारा जिस तरीके से हीला हवाली की जा रही है, अभी भी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे इस परिवार को थोड़ा भी बहुत संतोष या राहत हो। 

सपा सांसद ने कहा कि एक तो न्याय नहीं हो रहा है,  ऊपर से उन्हें धमकी भी दी जा रही है कि इन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाए दिया। 

Varanasi news

पुलिस अब बनने लगी रॉबिन हुड: पूजा यादव

समाजवादी पार्टी की पूजा यादव ने कहा कि इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का कार्य करेगी। जिस तरह से पुलिस रॉबिन हुड बन जा रही है, स्वयं जजमेंट कर रही है, यहां का शासन तो हम चेता देना चाहते हैं, हम समाजवादी हैं, संविधान की रक्षा करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए था कि दोनों परिवारों को बुलाकर थाने पर बातचीत करना चाहिए था परंतु यहां की पुलिस प्रशासन ने वह काम नहीं किया। 

पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई हो: आशुतोष सिंह

समाजवादी पार्टी के छात्र नेता आशुतोष सिंह स्कूल ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा प्रतिनिधि मंडल सोनकर जी के यहां भेजा गया है। गंगा जी में जिस तरह विशाल सोनकर ने खुद का आत्महत्या कर ली, वह बहुत ही दुखद है। परिवार वालों का आरोप है पुलिस वाले की गलती की वजह से उसने आत्महत्या की। ऐसे पुलिसकर्मियों के ऊपर  कारवाई हो। माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आया और मृतक के पिता से बातचीत किया और यह निष्कर्ष निकाला कि इसकी जांच अनुसूचित जनजाति आयोग से करवाया जाए। जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सपा के लोग संसद में उनकी बातों को उठाने का काम करेंगे। 

ये है मामला

बता दें कि पिछले दिनों लंका थाना क्षेत्र में एक छात्रा से सब्जी विक्रेता विशाल सोनकर नामक युवक का विवाद हो गया। मॉर्निग वॉक पर निकले लंका थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा दो पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजरते वक्त मौके पर पहुंचे। छात्रा और युवक के विवाद में थाना प्रभारी के सामने दो पुलिसकर्मियों ने युवक को डांट फटकार लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। वहीं छात्रा मौके पर पहुंची और युवक के ऊपर दो तीन थप्पड़ चला दिया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि बीच सड़क सभी के सामने लड़की और पुलिसकर्मियों से थप्पड़ खाने से क्षुब्ध होकर युवक ने गंगा छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story