फ्लाईओवर पर बाईक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी सब्जी लदी पिकअप 

a

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ  फ्लाईओवर (Harhua Flyover) के ढलान पर मंगलवार की सुबह छह बजे जौनपुर की तरफ से वाराणसी आ रही सब्जी लदी पिकअप बाईक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। पिकअप पर लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। 

d

बताया जाता है कि पिकअप चालक जौनपुर (Jaunpur) से सब्जियां लेकर वाराणसी की मंडी के लिए आ रहा था। उसकी रफ्तार तेज थी और फ्लाईओवर के ढलान पर उतर रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से बाईक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

d

इस दुर्घटना में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के चलते आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची हरहुआ पुलिस ने गाड़ी को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story