वेदपाठी बटुक करेंगे कंप्यूटर की पढ़ाई, पठन-पाठन के लिए मिलेगा कंप्यूटर
वाराणसी। संस्कृत और वेद विद्यालयों और महाविद्यालयों में वेद की पढ़ाई करने वाले बटुक भी अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे। खासकर वेद विद्यालयों के बटुकों को कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करने की योजना है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से बटुकों को पठन-पाठन के लिए कंप्यूटर दिए जाएंगे।
कंप्यूटर एजुकेशन के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम की ओर से वर्तमान सत्र में संस्कृत शिक्षा परिषद, महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और वेद पाठशालाओं को पठन-पाठन के लिए कंप्यूटर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और वेद पाठशालाओं से आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन करने वाले विद्यालय और महाविद्यालयों में 25 तथा वेद पाठशालाओं में 10 विद्यार्थी अध्ययन के लिए पंजीकृत होने चाहिए। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।