बाबा विश्वनाथ को चढ़ा रत्नजड़ित सोने का मुकुट, वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद ने किया अर्पित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंबकेश्वर हाल में सप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के स्थापना दिवस से पूर्व संस्था के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज की ओर से बाबा विश्वनाथ को सोने का मुकुट अर्पित किया गया। रत्नजड़ित मुकुट का वजन 400 ग्राम से अधिक है।  

vns

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोपहर की भोग आरती से पूर्व हुए आयोजन में चांदी की थाल चांदी का कलश चांदी की कटोरी के अलावा सोने का बेलपत्र और रत्न जणित सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया गया। नदस्वरम ध्वनि के बीच इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और संस्था के श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से यह दान बाबा के बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होने वाले स्थापना दिवस से पूर्व किया गया है। 

vns

इसके अलावा संस्था की ओर से शनिवार को भी पूजन अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ को तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। साथ ही विद्वत गोष्ठी और वैदिक ब्राह्मणों की ओर से मंगलाचरण सहित कई आयोजन स्थापना दिवस पर होंगे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story