वाराणसी में VDA का ताबड़तोड़ अभियान जारी : 64 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज़र
वाराणसी। शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देशों तथा सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन–1, जोन–2 और जोन–3 की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने रविवार को विशेष कार्रवाई करते हुए कुल 64 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

बिना ले-आउट स्वीकृति के की जा रही थी प्लाटिंग
प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, संबंधित क्षेत्रों में बिना ले-आउट स्वीकृति के अवैध रूप से प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इन सभी मामलों में पूर्व में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धारा–27 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। रविवार को ध्वस्तीकरण से पूर्व स्थलों पर सार्वजनिक सूचना (एनाउंसमेंट) कराई गई, जिसके बाद धारा–27(1) के अंतर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई।
जोन–1 में शिवपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
जोन–1 के अंतर्गत वार्ड शिवपुर में मौजा तरना, सातोमहुआ, उंदी (सुतबलपुर) और अनौरा (गोसाईपुर) में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र चला। इन क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों सहित कुछ नामजद लोगों द्वारा करीब 43 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध रूप से प्लाट विकसित किए जा रहे थे, जिन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

जोन–2 में सारनाथ क्षेत्र में कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण
जोन–2 के वार्ड सारनाथ में हिरावानपुर, हवेलिया क्रासिंग, अरहिंत नगर कॉलोनी, सिंहपुर रिंग रोड, हृदयपुर साईं ब्रह्मा बाबा मंदिर क्षेत्र और साईं उदयपुर में फैली अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इन क्षेत्रों में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा करीब 11 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी, जिसे प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

जोन–3 में मोहनसराय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
जोन–3 के अंतर्गत वार्ड दशाश्वमेध में मोहनसराय, मिल्किचक क्षेत्र में लगभग 5 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की गई। यहां भी पूर्व में नोटिस जारी किया गया था और रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी की गई।
मौके पर रहे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
इस अभियान के दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी सौरभ जोशी, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा और लाला सतीश सुमन सहित अन्य अधिकारी, अभियंता और प्रवर्तन कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

200 से अधिक अवैध प्लाट चिन्हित, आगे भी चलेगा अभियान
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि प्राधिकरण क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक अवैध प्लाट चिन्हित किए जा चुके हैं, जिन पर चरणबद्ध तरीके से आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि भूमि खरीदने से पहले उसका लैंडयूज अवश्य जांच लें, केवल स्वीकृत ले-आउट वाले प्लाट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें।
प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

